IBPS (INSTITUTE OF BANKING PERSONNEL SELECTION) यानी बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान द्वारा हर साल की तरह साल 2024 में भी 11 बैंकों में क्लर्क के पदों पर 6128 रिक्तियां जारी की गई है।
Join |
IBPS एक बैंकिंग संस्थान है जो योग्य उम्मीदवार का निष्पक्ष मूल्यांकन करने के बाद विभिन्न स्तरों पर कर्मचारियों को प्रदान करने में मदद करता है।
Table of Contents
IBPS CLERKS VACANCY 2024 Notification:
IBPS CLERKS VACANCY 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस नोटिफिकेशन को (Common Recruitment Process) CRP CLERKS-XVI का नाम दिया गया है। इस साल 2024 में आईबीपीएस द्वारा क्लर्क की 14वें वर्ष की भर्ती जारी की गई है।
CRP CLERKS-XVI के पद पर 6128 रिक्तियां जारी की गई हैं इन रिक्तियों में 11 बैंक शामिल किए गए हैं। IBPS CLERKS VACANCY 2024 में आवेदन की प्रक्रिया 1 जुलाई 2024 से शुरू हो जाएगी इच्छुक उम्मीदवार 1 जुलाई 2024 से आवेदन कर सकेंगे।
इसे जरूर पढ़ें – भारतीय नौसेना भर्ती 2024: मेरिट पर होगी भर्ती, ऐसे करें आवेदन
IBPS Clerks के पदों पर जारी किए गए अधिसूचना को आप IBPS की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं। या फिर आप नीचे दिए इस लिंक पर क्लिक कर IBPS क्लर्क 2024 का नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।
IBPS CLERKS NOTIFICATION 2024 PDF DOWNLOAD
IBPS CLERKS VACANCY 2024: OVERVIEW
विभाग | बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) |
पद | क्लर्क |
पदों की संख्या | 6128 |
भाग लेने वाले बैंको की संख्या | 11 |
आवेदन शुरु होने की तिथि | 1 जुलाई 2024 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 21 जुलाई 2024 |
आवेदन करने की योग्यता | स्नातक पास |
आवेदन करने की प्रक्रिया | ऑनलाइन मोड |
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा | 20 से 28 वर्ष |
चयन प्रक्रिया | प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा |
आवेदन शुल्क भुगतान | SC/ST/PWD- 175रूपये/- General & Others 850रूपये/- |
आधिकारिक वेबसाईट | www.ibps.in |
IBPS CLERKS VACANCY 2024 में शामिल होने वाले 11 बैंक्स:
Bank of Baroda
Bank of India
Bank of Maharashtra
Canara Bank
Central Bank of India
Indian Bank
Indian Overseas Bank
Punjab National Bank
Punjab & Sind Bank
UCO BAnk
Union Bank of India
योग्यता:
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) द्वारा जारी की गई क्लर्क के 6128 पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता किसी सरकारी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है।
या फिर किसी केंद्रीय सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त इससे समकक्ष योग्यता होना अनिवार्य है।
कंप्यूटर से जुड़ी जानकारियां: IBPS में आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास कंप्यूटर सिस्टम को ऑपरेट करने और उसमें कार्य करने की जानकारी होना अनिवार्य है।
यानी कि आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर संचालन/भाषा में प्रमाणपत्र/डिप्लोमा/डिग्री का होना जरूरी है।
या उम्मीदवार के पास हाई स्कूल/कॉलेज/संस्थान में कंप्यूटर/सूचना प्रौद्योगिकी का एक विषय के रूप में अध्ययन किया होना चाहिए।
आवेदन करने वाले उम्मीदवार को अपने राज्य/संघ राज्य के क्षेत्र की आधिकारिक भाषा में कुशलता यानी कि उम्मीदवारों को उस राज्य/संघ राज्य के क्षेत्र की आधिकारिक भाषा को पढ़ना/लिखना और बोलना आना बहुत जरूरी है।
आयु सीमा:
IBPS CLERKS VACANCY 2024 में आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा 20 वर्ष से 28 वर्ष तक होनी चाहिए।
इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले इस तिथि के बीच में अपनी आयु सीमा को देख सकते हैं। उम्मीदवार का जन्म 02/07/1996 से पहले और 01/07/2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए।
अगर उम्मीदवार का जन्म इन दोनों तिथियां के बीच में हुआ है तो उम्मीदवार IBPS CLERKS VACANCY 2024 आवेदन कर सकता है।
उम्मीदवार को उनकी कैटेगरी के अनुसार आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया:
CRP CLERKS-XVI में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को चयनित होने के लिए दो चरणों से होकर गुजरना होगा।
पहला चरण: आईबीपीएस में आवेदन करने वाले उम्मीदवार को पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) देना होगा जिसमें परीक्षा के बाद कट ऑफ जारी की जाएगी और इस प्रारंभिक परीक्षा में योग्य उम्मीदवार को दूसरे चरण के लिए भेजा जाएगा।
दूसरा चरण: प्रारंभिक परीक्षा पास होने के बाद उम्मीदवार को मुख्य परीक्षा (Mains Exam) के लिए आमंत्रित किया जाएगा। मुख्य परीक्षा में पास होने और अच्छे अंक लाने के बाद उम्मीदवार को इंटरव्यू देने की भी जरूरत नहीं होगी और उसे उम्मीदवार का चयन कर लिया जाएगा।
IBPS CLERKS VACANCY 2024 में आवेदन कैसे करें:
IBPS द्वारा क्लर्क में 6128 पदों पर जारी की गई रिक्तियों मैं आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को आईबीपीएस की अधिकारी वेबसाइट www.ibps.in पर विजिट करना होगा।
आधिकारिक वेबसाइट पर विकसित करने पर आपको होम पेज पर जाना होगा जिसमें Recent Update वाले सेक्शन में CRP CLERKS-XVI लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसे जरूर पढ़ें – पंजाब नेशनल बैंक में अप्रेंटिस के लिए 2700 पदों पर भर्ती, 1 साल की ट्रेनिंग के साथ साथ मिलेगी मोटी सेलरी
CRP CLERKS-XVI की लिंक पर क्लिक करने पर आपको Apply online for Common Recruitment Process under CRP CLERKS-XVI लिंक पर क्लिक करना होगा।
आपके स्क्रीन पर आवेदन पत्र दिखाई देने लगेगा उसमें आप अपनी सभी सही डीटेल्स ध्यान पूर्वक भरेंगे।
आवेदन पत्र भरने के बाद डाउनलोड करना ना भूले।
Important Dates:
गतिविधियां | तिथि |
---|---|
आवेदन शुरु होने की तिथि | 1 जुलाई 2024 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 21 जुलाई 2024 |
आवेदन शुल्क भुगतान तिथि | 1 जुलाई 2024- 21 जुलाई 2024 |
Pre examination training (PET) परीक्षा तिथि | 12/08/2024-17/082024 |
प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड तिथि | अगस्त 2024 |
ऑनलाइन प्रारम्भिक परीक्षा (Preliminary Exam) तिथि | अगस्त 2024 |
प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम की तिथि | सितंबर 2024 |
मेंस परीक्षा के एडमिट कार्ड तिथि | सितंबर/अक्टूबर 2024 |
मेंस परीक्षा की तिथि | अक्टूबर 2024 |
मेंस परीक्षा का परिणाम तिथि | अप्रैल 2025 |
Important Links:
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए | यहां क्लिक करें |
आधिकारिक वेबसाइट के लिए | यहां क्लिक करें |