GPAT 2024 Cut Off Notification Released : Category Wise चेक करें कटऑफ

GPAT 2024 Cut Off Notification Released कर दिया गया है जी हां ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट 2024 (GPAT 2024) के कट ऑफ को नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।

 

GPAT 2024 Cut Off Notification Released :

NBEMS द्वारा आज 29 जुलाई 2024 को ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट 2024 के कट ऑफ की अधिसूचना को जारी किया गया जिसमें कट ऑफ को उम्मीदवारों की कैटेगरी के अनुसार निर्धारित किया गया है।

GPAT 2024 की परीक्षा में कुल 40548 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था जिनमें से 39341 उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया। NBEMS द्वारा GPAT 2024 के लिए जारी किए गए अधिसूचना के अनुसार परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों में से 10% उम्मीदवार को GPAT 2024 की परीक्षा में योग्य घोषित किया गया है।

GPAT 2024 में योग्य उम्मीदवारों की संख्या 3934 है अब यह उम्मीदवार भारत सरकार की आरक्षण नीति के अनुसार मास्टर आफ फार्मेसी कोर्स में प्रवेश/एम फार्म कोर्स/पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति के लिए योग्य माने जाएंगे।

इसे जरूर पढ़ें – ICAI CA Foundation Exam Result 2024 : यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

GPAT 2024 की परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवारों के नतीजों को नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस की आधिकारिक वेबसाइट पर 8 जुलाई 2024 को जारी कर दिया गया था। इस लेख में आपको GPAT 2024 की परीक्षा के नतीजों की डायरेक्ट लिंक को दे दिया गया है उम्मीदवार डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अपने परिणाम को चेक कर सकते हैं।

GPAT 2024 Result Direct Link – Click Here

GPAT 2024 में शामिल होने वाले उम्मीदवार कट ऑफ परसेंटाइल दर्शाने वाले स्कोर कार्ड को 2 अगस्त 2024 को या उसके बाद आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जारी कर दिया जाएगा आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर उम्मीदवार अपने स्कोर कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे। GPAT 2024 की परीक्षा के स्कोर कार्ड की वैधता तीन वर्षों के लिए होगी।

GPAT 2024 Cut Off :

जिन उम्मीदवारों ने GPAT 2024 की परीक्षा दी थी वह उम्मीदवार नीचे दिए गए टेबल में कट ऑफ पर्सेंटाइल को देख सकते हैं। यह कट ऑफ परसेंटाइल उम्मीदवारों के वर्ग के अनुसार जारी किया गया है उम्मीदवार को इस परीक्षा में पास होने के लिए नीचे दिए गए कट ऑफ को अपने वर्ग के अनुसार हासिल करना होगा।

CategoryCut-off Percentile
UR96.15414
UR-PwBD55.1562
EWS90.7069
EWS-PwBD46.32063
OBC90.09176
OBC-PwBD49.70896
SC75.4353
SC-PwBD45.53011
ST54.17503
ST-PwBD52.27117
GPAT 2024 Cut Off Notification Direct Download Link – Click Here

Leave a Comment