CSBC Bihar Police Constable 2024 Exam Schedule And Admit Card Date Released : यहां डायरेक्ट लिंक csbc.bih.nic.in से करें चेक

सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर CSBC Bihar Police Constable 2024 Exam Schedule And Admit Card Date Released कर दिया गया है। साथ ही साथ बिहार पुलिस कांस्टेबल 2024 की परीक्षा के एडमिट कार्ड की तिथि को भी जारी किया है। आईए इससे जुड़ी पूरी जानकारी इस आर्टिकल को पढ़कर जानते हैं।

CSBC Bihar Police Constable 2024 Exam Schedule Released Notification:

सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल द्वारा बिहार पुलिस कांस्टेबल 2024 परीक्षा के शेड्यूल की अधिसूचना को 11 जुलाई 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया।

जारी हुए अधिसूचना में बताया गया कि बिहार पुलिस कांस्टेबल की भर्ती को 9 जून 2023 को 21,391 पदों पर जारी किया गया था।

इसे जरूर पढ़ें – BSEB STET 2024 Answer Key Date Released : ऐसे करें आसानी से डाउनलोड

बिहार पुलिस कांस्टेबल के 21,391 रिक्तियों पर 11/09/2023 को प्रकाशित सूचना में परीक्षा की तिथि 1 अक्टूबर 2023, 7 अक्टूबर 2023 और 15 अक्टूबर 2023 को निर्धारित किया गया था। लेकिन इस परीक्षा की तिथि को 3 अक्टूबर 2023 को जारी हुए अधिसूचना के द्वारा रद्द कर दिया गया।

अब उन बिहार पुलिस कांस्टेबल के 21,391 रिक्तियों पर सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल द्वारा परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी किया है।

परीक्षा की तिथिदिनपालीपरीक्षा का समयरिपोर्टिंग का समय
7 अगस्त 2024बुधवारएकल पालीदोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तकसुबह 9:30 बजे
11 अगस्त 2024रविवारएकल पालीदोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तकसुबह 9:30 बजे
18 अगस्त 2024रविवारएकल पालीदोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तकसुबह 9:30 बजे
21 अगस्त 2024बुधवारएकल पालीदोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तकसुबह 9:30 बजे
25 अगस्त 2024रविवारएकल पालीदोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तकसुबह 9:30 बजे
28 अगस्त 2024बुधवारएकल पालीदोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तकसुबह 9:30 बजे

ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की समय सारणी:

सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल द्वारा बिहार पुलिस कांस्टेबल 2024 परीक्षा के एडमिट कार्ड के लिए जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं।

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड को प्रवेश परिषद द्वारा एडमिट कार्ड के आधार पर निर्गत कराया जाएगा।

बिहार पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है वह अभ्यर्थी 15 जुलाई 2024 से आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर अपना पंजीकरण नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर परीक्षा की तिथि और परीक्षा के केंद्र के जिले की जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।

परीक्षा की तिथिदिनऐड्मिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रारम्भिक तिथि/समयऐड्मिट कार्ड डाउनलोड करने की अंतिम तिथि/समय
7 अगस्त 2024बुधवार31/07/2024 / 00:00 बजे07/08/2024 / 10:30 बजे
11 अगस्त 2024रविवार04/08/2024 / 00:00 बजे11/08/2024 / 10:30 बजे
18 अगस्त 2024रविवार11/08/2024 / 00:00 बजे18/08/2024 / 10:30 बजे
21 अगस्त 2024बुधवार14/08/2024 / 00:00 बजे21/08/2024 / 10:30 बजे
25 अगस्त 2024रविवार18/08/2024 / 00:00 बजे25/08/2024 / 10:30 बजे
28 अगस्त 2024बुधवार21/08/2024 / 00:00 बजे28/08/2024 / 10:30 बजे

डुप्लीकेट ई-प्रवेश पत्र प्राप्त करने की समय सारणी:

बिहार पुलिस कांस्टेबल के पदों पर जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है और वह अभ्यर्थी किसी भी कारणवश अगर वेबसाइट से ई प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर सके हैं तो वह अभ्यर्थी नीचे दिए हुए इस समय सारणी के अनुसार केंद्रीय चयन पर्षद बैंक हार्डिंग रोड पटना स्थित कार्यालय में डुप्लीकेट ई प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

परीक्षा की तिथिदिनडुप्लीकेट ई-प्रवेश पत्र प्राप्त करने तिथि (सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक)
7 अगस्त 2024बुधवार5 अगस्त 2024
11 अगस्त 2024रविवार9 अगस्त 2024
18 अगस्त 2024रविवार16 अगस्त 2024
21 अगस्त 2024बुधवार19 अगस्त 2024
25 अगस्त 2024रविवार23 अगस्त 2024
28 अगस्त 2024बुधवार26 अगस्त 2024

परीक्षार्थी को डुप्लीकेट ई एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए अपने आवेदन की पावती की एक फोटो कॉपी और एक वैध फोटो पहचान पत्र जरूर लाना होगा। तभी परीक्षार्थी को डुप्लीकेट एडमिट कार्ड प्राप्त हो सकेगा।

CSBC Bihar Police Constable 2024 Exam Schedule And Admit Card Date Notification Download Here

Leave a Comment