BSEB STET 2024 Answer Key Date Released : ऐसे करें आसानी से डाउनलोड

BSEB STET 2024 Answer Key Date Released कर दिया गया है जी हां दोस्तों Bihar School Examination Board (BSEB) के द्वारा State Teacher Eligibility Test (STET) के परीक्षा के उत्तर कुंजी की तिथि को जारी कर दिया गया है।

BSEB STET 2024 Answer Key Date Released: Notification

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा STET परीक्षा के उत्तर कुंजी की तिथि की अधिसूचना को जारी कर दिया गया है।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए अधिसूचना में STET की परीक्षा पेपर 1 और पेपर 2 की उत्तर कुंजी की तिथि के साथ-साथ आपत्ति दर्ज करने की तिथि को भी जारी किया गया है।

पेपरAnswer Key को वेबसाइट पर जारी करने की तिथिAnswer Key पर आपत्ति दर्ज करने की तिथि
1st12/07/2024 – 15/07/2024 तक12/07/2024 – 15/07/2024 तक
2nd17/07/2024 – 20/07/2024 तक17/07/2024 – 20/07/2024 तक

Answer Key पर आपत्ती कैसे दर्ज करें:

  • अगर उम्मीदवार को STET की उत्तर कुंजी में किसी भी तरह की गलती मिलती है तो उम्मीदवार को उस उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करने के लिए सबसे पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट पर आपको click here for objection STET 2024 की लिंक पर क्लिक करना होगा। वहां पर आप अपनी उत्तर कुंजी से संबंधित किसी भी समस्या को दर्ज कर सकते हैं।
  • परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों को यह बात ध्यान रखनी है कि आपत्ति दर्ज करने की अवधि के अंतराल ही आपकी आपत्ति की सुनवाई की जाएगी। सुनिश्चित किए हुए आपत्ति के तिथि के बाद उम्मीदवार द्वारा की गई आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।
  • परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार द्वारा किसी भी प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करने के लिए 50 रूपये का भुगतान करना होगा। उम्मीदवार द्वारा की गई आपत्ती को ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा।
  • आपत्ति कर रहे उम्मीदवार भुगतान शुल्क को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकेंगे।

BSEB STET 2024 Answer Key ऐसे करें डाउनलोड:

Bihar state teacher eligibility test में शामिल हुए उम्मीदवार को अपने उत्तर कुंजी को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर विजिट करना होगा।

BSEB STET 2024 Answer Key लिंक पर क्लिक करना होगा।

वहां पर मांगी गई डिटेल्स को दर्ज कर आप अपनी उत्तर कुंजी को चेक कर सकेंगे और उसे डाउनलोड भी कर सकेंगेl 

इसे जरूर पढ़ें – JKSSB Supervisor Result 2024 Out : jkssb.nic.in से करें डाउनलोड

Leave a Comment