AP TET 2024 Revised Schedule Released: आंध्र प्रदेश TET 2024 की परीक्षा की तैयारी में 90 दिनों का दिया गया समय

AP TET 2024 Revised Schedule Released कर दिया गया है जी हां दोस्तों आंध्र प्रदेश के Teacher Eligibility Test (AP TET) परीक्षा के नए कार्यक्रम को जारी किया गया है।

 

इससे पहले AP TET 2024 की परीक्षा को मूल रूप से अगस्त के लिए निर्धारित किया गया था। लेकिन आंध्र प्रदेश स्कूल शिक्षा आयुक्त द्वारा AP TET 2024 की परीक्षा के कार्यक्रम में संशोधन कर नए कार्यक्रम को जारी किया है।

AP TET 2024 Revised Schedule Released Notification

AP TET 2024 की परीक्षा के कार्यक्रम को संशोधित कर नए कार्यक्रम को जारी किया है। आंध्र प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा AP TET 2024 की अधिसूचना को जारी किया गया है इस अधिसूचना में बताया गया है कि इच्छुक उम्मीदवारों को AP TET 2024 की परीक्षा में पर्याप्त समय दिया जाएगा।

AP TET 2024 की परीक्षा में उम्मीदवार को अधिसूचना की तिथि जारी होने से लेकर परीक्षा आयोजित होने की तिथि के बीच में 90 दिनों का समय दिया जाएगा।

इसे जरूर पढ़ें – Chhattisgarh B.Sc Nursing Exam 2024 Admit Card Released : यहां vyapam.cgstate.gov.in पर करें डाउनलोड

उम्मीदवार को इस समय अंतराल को प्रदान करने के लिए आंध्र प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा AP TET 2024 की परीक्षा के कार्यक्रम में संशोधन किया है।

AP TET 2024 में उम्मीदवार, आवेदन 3 जुलाई 2024 से 3 अगस्त 2024 तक कर सकेंगे।

AP TET 2024 Revised Schedule

गतिविधियांतिथियाँ
अधिसूचना एवं सूचना बुलेटिन की तिथि2 जुलाई 2024
भुगतान गेटवे के माध्यम से शुल्क भुगतान की तिथि3 जुलाई – 3 अगस्त 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भिक और अंतिम तिथि3 जुलाई – 3 अगस्त 2024
ऑनलाइन मॉक टेस्ट उपलब्ध होने की तिथि19 सितंबर 2024 से
हॉल टिकट जारी होने और डाउनलोड करने की तिथि22 सितंबर 2024 से
परीक्षा (पेपर-1ए और 1 बी, पेपर-2ए और 2बी) की तिथि3 अक्टूबर- 20 अक्टूबर 2024
एससीईआरटी द्वारा प्रारंभिक कुंजी जारी होने की तिथि4 अक्टूबर 2024 से
प्रारंभिक कुंजी पर आपत्तियां प्राप्त होने की तिथि5 अक्टूबर 2024 से
एससीईआरटी द्वारा अंतिम कुंजी जारी होने की तिथि27 अक्टूबर 2024
अंतिम परिणाम के घोषणा की तिथि2 नवंबर 2024

संशोधित कार्यक्रम के अनुसार AP TET 2024 अधिसूचना को 2 जुलाई 2024 को जारी किया गया था।

आंध्र प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा AP TET 2024 की परीक्षा की तिथि को संशोधित कर नए परीक्षा की तिथि 3 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2024 के बीच में आयोजित करने का निर्णय लिया है।

AP TET 2024 की परीक्षा को दो पालियों में आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है पहली पाली में 9:30 से 12:00 बजे तक और दूसरे पाली में 2:30 से 5:00 बजे तक आयोजित कराई जाएगी।

AP TET 2024 Revised Schedule Download Here

Leave a Comment