ITBPF HEAD CONSTABLE VACANCY 2024: पुरुष और महिलाएं कर सकेंगी 29 जून से आवेदन

ITBPF HEAD CONSTABLE VACANCY 2024 में अन्य कई पदों पर ITBPF के द्वारा रिक्तियां जारी की गई है। जिनमें SUB INSPECTOR (STAFF NURSE), ASSISTANT SUB INSPECTOR (PHARMACIST) & HEAD CONSTABLE (MIDWIFE) (head constable (midwife) में केवल महिलाएं ही आवेदन कर सकेंगी) के लिए भर्ती जारी की गई है।

Table of Contents

ITBPF HEAD CONSTABLE VACANCY 2024 NOTIFICATION:

ITBPF (INDO-TIBETAN BOARDER POLICE FORCE) द्वारा अलग-अलग पदों पर 29 जून को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया।

अधिसूचना के अनुसार अलग-अलग पदों के लिए वैकेंसी जारी की गई है जिसमें पुरुष और महिलाएं दोनों ही आवेदन कर सकेंगे।

आवेदन की प्रक्रिया 29 जून 2024 से शुरू हो चुकी है इच्छुक उम्मीदवार 29 जून 2024 से ITBPF के अलग अलग पदों पर आवेदन कर सकेंगे।

ITBPF HEAD CONSTABLE VACANCY 2024: OVERVIEW

विभागITBPF (INDO-TIBETAN BORDER POLICE FORCE)
पदSUB INSPECTOR (STAFF NURSE), ASSISTANT SUB INSPECTOR (PHARMACIST) & HEAD CONSTABLE (MIDWIFE)
पदों की संख्या29
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि29 जून 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि28 जुलाई 2024
योग्यता10वीं, 12वीं और डिप्लोमा पास
आयु सीमा18-30वर्ष
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन मोड
आवेदन शुल्क भुगतान100 से 200 रूपये (पोस्ट और कैटिगरी के अनुसार)
अधिकारिक वेबसाइटrecruitment.itbpolice.nic.in

योग्यता:

ITBPF VACANCY 2024 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को ITBPF द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता को सुनिश्चित किया गया है।

Sub Inspector (Staff Nurse) पदों पर आवेदन करने की योग्यता:

यदि उम्मीदवार Sub Inspector (Staff Nurse) के पदों पर आवेदन करना चाहता है तो उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से 10+2 की परीक्षा में पास होना अनिवार्य है।

आवेदन कर रहे उम्मीदवार को General Nursing और Mid Wifery की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

साथ ही Central Nursing Council और State Nursing Council में पंजीकरण होना जरूरी है।

ASSISTANT SUB INSPECTOR (PHARMACIST) पदों पर आवेदन करने की योग्यता:

यदि उम्मीदवार ASSSISTANT SUB INSPECTOR (PHARMACIST) के पदों पर आवेदन करना चाहता है तो उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से 10+2 की परीक्षा में Physics, Chemistry and Biology विषयों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

आवेदन कर रहे उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त राज्य या केंद्र के सरकारी इंस्टीट्यूट से फार्मेसी में डिप्लोमा की डिग्री का होना अनिवार्य है।

साथ ही फार्मेसी एक्ट 1948 के अनुसार फार्मासिस्ट में पंजीकरण होना जरूरी है।

HEAD CONSTABLE (MIDWIFE) पदों पर आवेदन करने की योग्यता:

यदि उम्मीदवार HEAD CONSTABLE (MIDWIFE) के पदों पर आवेदन करना चाहता है तो उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

आवेदन कर रहे हो उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से Auxiliary Nursing Midwifery course में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

साथ ही Central Nursing Council और State Nursing Council में पंजीकरण होना जरूरी है।

आयु सीमा

Sub Inspector (Staff Nurse) पदों के लिए आयु सीमा:

यदि उम्मीदवार Sub Inspector (Staff Nurse) के पदों पर आवेदन करना चाहता है तो उम्मीदवार की आयु सीमा 21 से 30 वर्ष होनी चाहिए।

उम्मीदवार का जन्म 29 जुलाई 1994 से पहले और 28 जुलाई 2003 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए।

Assistant Sub Inspector (Pharmacist) पदों के लिए आयु सीमा:

यदि उम्मीदवार ASSSISTANT SUB INSPECTOR (PHARMACIST) के पदों पर आवेदन करना चाहता है तो उम्मीदवार की आयु सीमा 20 से 28 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।

उम्मीदवार का जन्म 29 जुलाई 1996 से पहले और 28 जुलाई 2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए।

Sub Inspector (Staff Nurse) पदों के लिए आयु सीमा:

यदि उम्मीदवार Sub Inspector (Staff Nurse) के पदों पर आवेदन करना चाहता है तो उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए।

उम्मीदवार का जन्म 29 जुलाई 1999 से पहले और 28 जुलाई 2006 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया:

ITBPF HEAD CONSTABLE VACANCY 2024 में चयनित होने के लिए उम्मीदवार को तीन चरणों से होकर गुजरना होगा।

पहला चरण: पहले चरण में उम्मीदवार को Physical Efficiency Test (PET) देना होगा। इसमें उम्मीदवार की शारीरिक दौड़ भाग, कूद जैसे टेस्ट कराए जायेंगे।

इसे जरूर पढे – IBPS CLERKS VACANCY 2024: 11 बैंको में 6128 क्लर्क पदों पर भर्ती। 1st जुलाई से कर सकेंगे आवेदन

दूसरा चरण: दूसरे चरण में उम्मीदवार को लिखित परीक्षा से गुजरना होगा। इस परीक्षा में उम्मीदवार से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें हर एक प्रश्न एक-एक अंक का होगा यानी की कुल 100 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें उम्मीदवार को 2 घंटे का समय दिया जाएगा।

तीसरा चरण: तीसरे चरण में उम्मीदवार को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करना होगा इसमें उम्मीदवार को अपने महत्वपूर्ण ओरिजनल दस्तावेज ले जाना होगा।

Salary Details

Sub Inspector (Staff Nurse)- वेतन स्तर-6 (35,400 1,12,400) रूपये

ASSSISTANT SUB INSPECTOR (PHARMACIST)- वेतन स्तर-5 (29,200 92,300) रूपये

HEAD CONSTABLE (MIDWIFE)- वेतन स्तर-7 (25,000 81,100) रूपये

कैसे करें आवेदन:

ITBPF VACANCY 2024 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ITBPF की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर विजित करना होगा।

आवेदन कर रहे उम्मीदवार को पहले पंजीकरण करना होगा जिसमे आपको डिटेल्स भरना होगा। सबमिट करने के बाद आपको पंजीकरण संख्या प्राप्त हो जाएगी।

पंजीकरण होने के बाद आपको पंजीकरण संख्या और पासवर्ड भरकर लॉगिन करना होगा।

लॉगिन करते ही आपको आवेदन फॉर्म भरना होगा जिसमें आपको ध्यान पूर्वक अपनी डिटेल्स को दर्ज करना होगा।

आवेदन फॉर्म भरने के बाद आप एक बार उसे रिव्यू कर जरूर देखें और फाइनल सबमिट करने के बाद डाउनलोड करना ना भूले।

Important Dates:

गतिविधियांतिथि
अधिसूचना जारी होने की तिथि29/06/2024
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि29 जून 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि28 जुलाई 2024
ITBPF VACANCY 2024 की अधिसूचना डाउनलोड करने के लिएयहां क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन करने के लिएयहां क्लिक करें
अधिकारी वेबसाइट पर विजिट करने के लिएयहां क्लिक करें

Leave a Comment